नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले आर्मी ने कहा था कि जब तक पीएम कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक देश में हालात स्थिर नहीं होंगे. इस्तीफे के बाद केपी ओली को सेना ने सुरक्षित रखा है.
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. कोटेश्वर इलाके में धुआं फैलने के बाद यह कदम उठाया गया.
नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं. प्रदर्शनकारी संसद भवन के भीतर घुस गए हैं, सेना और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.