पाकिस्तान ने स्वीकारा भारत की सैन्य कार्रवाई ने फाइटर जेट को पंहुचाया नुकसान, नाम नहीं बताया

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से हालात सामान्य होने लगे हैं. इस बीच पिछले दिनों भारत की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच हुई सैन्य कार्रवाई में हुए नुकसान की जानकारी भी सामने आने लगी है. पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि भारत की सैन्य कार्रवाई में उसके फाइटर जेट को नुकसान हुआ है, लेकिन पाकिस्तान ने उसका नाम नहीं बताया.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस दौरान भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया. उसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन, मिसाइल और हवाई हमले शुरू कर दिए.

लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उसके हर हमले को नाकाम कर दिया. जिसमें पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों को भी नुकसान हुआ है. ये बात अब खुद पाकिस्तान ने स्वीकार की है. लेकिन उसने नाम नहीं बताया कि उसका कौन सा लड़ाकू विमान क्रैश हुआ या उसे कितना नुकसान पहुंचा है. यही नहीं इससे पहले रविवार शाम दिल्ली में हुई तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी डीजीएमओ ने कहा था कि भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के फाइटर जेट को भी नुकसान हुआ है.

बता दें कि भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियां, पाकिस्तान और पीओके के अंदर 9 आतंकी ठिकानों के अलावा पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि भारत ने उसके लड़ाकू विमान को भी नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, पाकिस्तान की सेना ने रविवार देर रात ये बात स्वीकार की कि भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान उसके कम से कम एक विमान को नुकसान हुआ है. हालांकि, उसने इस नुकसान को मामूली बता और लड़ाकू विमान का नाम भी नहीं बताया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ये भी साफ किया कि भारत का कोई भी पायलट पाकिस्तान की हिरासत में नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी रिपोर्ट फर्जी और सोशल मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    कांगो में बाढ़ का कहर: 100 से ज्यादा मौतें, 150 से अधिक घर तबाह

    कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के दक्षिण किवु प्रांत के कासाबा...

    Related Articles