Home ताजा हलचल इस्लामाबाद: 2024 का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इमरान खान, इलेक्शन कमीशन ने...

इस्लामाबाद: 2024 का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इमरान खान, इलेक्शन कमीशन ने खारिज किया नॉमिनेशन

0

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन (ECP) ने इमरान खान का नॉमिनेशन खारिज कर दिया है. अब इमरान 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. खान पर करप्शन के आरोप हैं. वो तोशाखाना मामले में अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं.

इमरान खान ने लाहौर और मियांवली से नामांकन भरा था. यहां से कई कैंडिडेट्स के नाम खारिज हुए, इनमें से एक नाम खान का था. इलेक्शन कमिशन ने कहा- इमरान पर कई केस चल रहे हैं. वो लाहौर निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता भी नहीं हैं इसलिए उनका नामांकन खारिज किया जा रहा है.

5 अगस्त 2023 को इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने तोशाखाना मामले में खान को 3 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने पूर्व पाकिस्तानी PM पर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया. इसके बाद लाहौर पुलिस ने PTI चेयरमैन को उनके जमान पार्क स्थित घर से अरेस्ट किया था. बाद में उन्हें इस्लामाबाद लाया गया था.





Exit mobile version