पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान में भारी खौफ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान में भारी खौफ है. पाकिस्तान के हुक्मरान चाहे जितनी भी डींगे हांक ले लेकिन हकीकत में पाकिस्तान की हालत भारत के हमले की डर से पतली दिखाई दे रही है. पीएम मोदी के ऐलान और आर्मी चीफ के कश्मीर विजिट के ठीक बाद पाकिस्तान कई मोर्चों पर बचाव की मुद्रा में दिख रहा और इस आतंकी घटना से पल्ला झाड़ रहा है. सबसे पहले इस क्रम में पाकिस्तान की प्रीएम्प्टीव तैयारियों को देखते हैं.

भारत के पलटवार के खौफ में पाकिस्तान ने आनन फानन में अपनी थल सेना, वायु सेना और नेवी को अलर्ट किया और डिप्लॉयमेंट शुरू किया है. अरेबियन सी में पाक नेवी अलर्ट पर है और वह नेविगेशन एरिया वार्निंग जारी किया. वहीं दक्षिण पाकिस्तान और सिंध में पाकिस्तान ने अपने और फोर्स को अलर्ट क्या और की वायु रक्षा एसेट्स की असाधारण तैनाती की गई. PAF की पूरी अग्रिम पंक्ति इन्वेंट्री युद्ध के लिए तैयार दिख रही है जिसमे HIMADS, पूरी हथियार लोड के साथ J-10C कराची में है जबकि JF-17 और F-16 फाइटर को भी तैयारी रहने का आदेश दिया गया है.

पीएम मोदी के ऐलान और भारतीय सेना की तैयारियों का बढ़ता जोर देख पाकिस्तान के होश पाख़्ता हुए तो ISI के दबाव में TRF को पलटना पड़ा और उसने चार दिन बाद इस आतंकी हमले से पल्ला झाड़ने वाला ट्वीट किया. जबकि पहलगाम आतंकी हमले के ठीक पर लश्कर के इस प्रॉक्सी ऑर्गेनाइजेशन TRF ने ही इस आतंकी घटना की जिम्मेदारी ली थी. चार दिन बाद अब ट्वीट कर TRF अपने आईडी के हैक होने की दुहाई दे रहा है जो किसी के गले नहीं उतरने वाला.

पहलगाम आतंकी घटना से पाकिस्तान दुनिया भर में अलग थलग पड़ चुका है. पाकिस्तान की इस करतूत के खिलाफ भारत के साथ सऊदी अरब, ईरान, अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देश खड़े हैं तो वहीं ट्रंप, तुलसी गवर्ड, नेतनयाहू के बयान से भी पाकिस्तान सकते में हैं. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने P5 और G 20 देशों को ब्रीफ कर पाक को बेनकाब कर दिया है. भारतीय की कूटनीति के दबाव ने पाकिस्तान का हाल ये है की उसे अब चीन का साथ भी नहीं मिल रहा है . वही पाक के पड़ोसी मुल्कों में भारत से हालात जंग के है तो वहीं ईरान पर 18 जनवरी 2024 को मिसाइल मारा था, तबसे हालात आज तक ठीक नहीं हुए. वहीं डूरंड लाइन पर देखिए तो तालिबान पाकिस्तान को लगातार अपनी औकात दिखा रहा है और इस इलाके पर अपना दावा कर रहा है.

इस आतंकी हमले के बाद मुनीर और उसकी सेना की हालत बुरी तरह पतली है. मुनीर ने आर्मी चीफ के पद पर जब से एक्सटेंशन लिया है और रिटायरमेंट का क्राइटेरिया बदला है तब से पाक सेना के भीतर पहले विद्रोह जारी है. आर्मी चीफ के लाइन में लगे कई जनरल मुनीर के खिलाफ है और उसे सपोर्ट करने को तैयार नहीं. वहीं मुनीर और उसके परिजनों पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप है की आम लोगों में भी उसकी छवि बेहद खराब है. वहीं पाक सेना की एक बड़ी तैनाती बलूचिस्तान, केपी , डूरंड लाइन और LC पर है जिससे भारत से लड़ने के लिए पाक के पास रिजर्व फोर्स तक नहीं बचा. इस हाल में पाक सेना इस वक्त अपने सबसे कमजोर दौर में है. यहीं वजह है की भारत से हमले का डर पाक की सेना और हुक्मरानों को पुरजोर तरीके से सता रहा है.

पाक आर्मी चीफ मुनीर के दम पर हीं शाहबाज शरीफ की सरकार चल रही है. क्योंकि सेना के दम पर PTI को बैक फूट पर रखा गया है और PTI चीफ इमरान खान को सलाखों के भीतर. डेमोक्रेसी पर सेना का कब्जा है और इकॉनमी पर भी. सेना यहां खेती से लेकर इंडस्ट्री तक संभालती है और प्रॉक्सी वॉर का काम उसके LET जैसे आतंकी संगठन करते हैं. पाकिस्तान की इकॉनोमी का हाल ये है की दुनिया भर में कटोरा लेकर यह मुल्क घूमता है. रही सही कसर भरता ने ट्रेड,पानी और बॉर्डर बंद करके पूरी कर दी है. ऐसे हालात में एक हफ्ते से ज्यादा जंग हुई तो इस जंग को अफोर्ड करना भी पाकिस्तान के लिए मुश्किल है.

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए अब पाकिस्तान की ओर से तनाव को कम करने और पहलगाम आतंकी हमले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की जा रही है.पीएम शाहबाज शरीफ आतंकी हमले की जांच में सहयोग करने की बात कर रहे हैं और TRF अपना ट्वीट बदल चुका है . लेकिन भारत पर पाकिस्तान के बदले बोल और अंदाज का कोई असर नहीं होने वाला. भारत इस घटना पर प्रतिकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस आतंकी घटना की कीमत पाकिस्तान को अदा करनी हीं होगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles