Home ताजा हलचल रूस ने लगाया सनसनीखेज आरोप, यूक्रेन ने की व्लादिमीर पुतिन की हत्या...

रूस ने लगाया सनसनीखेज आरोप, यूक्रेन ने की व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश

0
रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया. क्रेमलिन ने कहा कि यह कथित हमले को एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और रूसी संघ के राष्ट्रपति को मारने की कोशिश मानता है.

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, दो मानव रहित ड्रोन को क्रेमलिन की ओर हमले के लिए भेजा गया था. इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया.” इसमें कहा गया है कि पुतिन घायल नहीं हुए और क्रेमलिन इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

रूस की आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के काम करने का कार्यक्रम नहीं बदला है. यह हमेशा की तरह जारी रहेगा. क्रेमलिन कहता है कि रूसी पक्ष जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. हम इसे एक आतंकवादी हमला मानते हैं.

बता दें कि 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. तब से लेकर अब तक इस युद्ध में हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं. दोनों ओर से सैनिकों की मौत हुई और घायल हुए लेकिन युद्ध अब तक नहीं थमा. युद्ध की गूंज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दी और पूरे विश्व में तनाव में महसूस किया गया. संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पास हुए, लेकिन हल नहीं निकला. रूस पर भी कई प्रतिबंध लगे, लेकिन युद्ध जारी है.

इसे लेकर दोनों देशों में तनाव चरम पर है. इससे पहले भी दोनों देश एक दूसरे के राष्ट्राध्यक्षों पर हत्या करने की कोशिशों का आरोप लगा चुके हैं. इस बार भी ऐसे ही आरोप को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है. रूस ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि वह यूक्रेन पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है. इसे लेकर दोनों देशों के बीच नए सिरे से तनाव फैलने का अंदेशा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version