ताजा हलचल

रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का परिचय पत्र किया स्वीकार

रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है. इसी के साथ वह तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. बता दें कि रूस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. रूस ने कहा कि उसने अफगानिस्तान के नए राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार कर लिया है. इसके बाद ये तय हो गया कि रूस ने तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है और अब वह दुनिया का पहला देश भी बन गया है. जिसने वहां की तालिबान सरकार को स्वीकार कर लिया है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद मॉस्को ने तालिबान को अपनी प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटाने का एलान किया. जिसे नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. बता दें कि सोवियत संघ के वक्त अफगानिस्तान रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध का केंद्र बन गया था. उस समय सोवियत संघ ने अपनी सेना को वहां भेजा था. जिससे निपटने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद से मुजाहिदीन तैयार किए. हालांकि जब रूसी सेना वहां से हट गई तो इसका परिणाम अफगानिस्तान को झेलना पड़ा.

रूस द्वारा तालिबान सरकार को स्वीकार करने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने खुशी जताई. विदेश मंत्रालय ने रूस के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया. तालिबान सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने रूस के इस फैसला का स्वागत करते हुआ कहा कि यह फैसला “अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण” है. साथ ही इससे अफगानिस्तान को वैश्विक मंच पर मान्यता मिलने की दिशा में भी वृद्धि होगी.

बता दें कि अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में सत्ता परिवर्तन हुआ था. उसके बाद यहां तालिबान का शासन स्थापित हो गया था. अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद देश का नेतृत्व तालिबानी नेताओं के हाथ में पहुंच गया था. वर्तमान में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी हैं. अब रूस ने तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है साथ ही तालिबान को गैरकानूनी संगठनों की सूची से भी हटा दिया है.

Exit mobile version