ताजा हलचल

रूस में भूकंप के बाद जापान और अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी

बुधवार सुबह रूस का कामचटका भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा, इलाके में एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें सबसे अधिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 दर्ज की गई. उसके बाद रूस से लेकर जापान और अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया. सुनामी के खतरे को देखते हुए जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा दिया गया. इसके साथ ही समुद्र के किनारे वाले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाने लगा. बता दें कि साल 2011 में जापान में 9.0 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके आई सुनामी में फुकशिमा न्यूक्लियर प्लांट को भारी नुकसान हुआ था.

बता दें कि रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में बुधवार सुबह करीब पांच बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 8.8 दर्ज की गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे था. इसके बाद जापान और अमेरिकी मौसम एजेंसियों ने देश में सुनामी का अलर्ट जारी किया है.

भूकंप के बाद रूस में भी सुनामी आ गई है. अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि सुनामी के दौरान यहां तीन फीट ऊंची समुद्र की लहरें उठने का अनुमान है. इस सुनामी से कई इलाकों में भारी तबाही मचने की आशंका है. जिसके चलते लोगों को तुरंत तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया है.

वहीं रूस में भूकंप के बाद आई सुनामी के बाद देश के कुरिल आइलैंड से करीब 2700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. जबकि जापान में सुनामी के अलर्ट के बाद 19 लाख लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. जापानी एजेंसियों ने देश के कई इलाकों में सुनामी से तबाही मचने की चेतावनी दी है.

Exit mobile version