Home ताजा हलचल एलन मस्क को रास न आया ट्विटर चीफ का पद! बोले- हट...

एलन मस्क को रास न आया ट्विटर चीफ का पद! बोले- हट जाऊं क्या

0
एलन मस्क

अमेरिकी उद्योगपति, स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर में बड़े बदलावों के बाद और भी बड़ा कदम उठा सकते हैं. जी हां, यह कदम उनकी टि्वटर चीफ गद्दी से जुड़ा है. दरअसल, सोमवार (19 दिसंबर, 2022) को उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पूछा कि क्या वह टि्वटर हेड के नाते हट जाएं?
यह सवाल उन्होंने एक ट्वीट में पोल के जरिए लोगों के सामने रखा है.

उनके ट्वीट के मुताबिक, “क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देना चाहिए? मैं इस पोल के रिजल्ट्स का पालन करूंगा.” मस्क नतीजे आने के बाद क्या करेंगे…? यह तो समय और वहीं जानें, पर सोमवार सुबह सात बजकर 50 मिनट तक (भारतीय समयानुसार) पोल के नतीजों में 57 फीसदी लोगों की राय हां में थी, जबकि 43 फीसदी लोगों ने न में जवाब दिया था.

मस्क ने पिछले हफ्ते टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए. हालांकि, यह साफ नहीं किया कि उससे हुई इनकम का उन्होंने क्या किया. अप्रैल से अब तक वह टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं और वहां से हासिल हुई अधिकांश रकम का इस्तेमाल वह 44 अरब डॉलर में हुई ट्विटर डील में करेंगे. दरअसल, टेस्ला के शेयरों में अप्रैल से गिरावट आ रही है, जब मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version