Home ताजा हलचल श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आधिकारिक तौर पर की इस्तीफा देने की घोषणा

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आधिकारिक तौर पर की इस्तीफा देने की घोषणा

0

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को फ़ोन कर बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे. राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंकाई पार्टियां सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर सहमत हो गई हैं.

वहीं दूसरी और कुछ प्रदर्शनकारी युवाओं ने कोलंबो में श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन से कचरा निकालते दिखे. उनसे जब मीडिया ने सवाल किया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन सभी ने जवाब देते हुए कहा कि हम सभी सफाई के लिए जिम्मेदार महसूस करते हैं क्योंकि यह एक सार्वजनिक क्षेत्र है. हमारा मानना है कि हमारी पीढ़ी को व्यवस्था बदलनी चाहिए. हमने राष्ट्रपति राजपक्षे को संदेश दिया है और अब शांति स्थापित होनी चाहिए.

सभी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक राष्ट्रपति गोतबाया इस्तीफा नहीं दे देते तब तक वे लोग राष्ट्रपति भवन में ही डटे रहेंगे. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के कार्यालय और आधिकारिक आवास दोनों पर कब्जा कर लिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version