तेलंगाना के एक युवक को कैलिफोर्निया की पुलिस ने मारी गोली, जानिए पूरा मामला

तेलंगाना के एक युवक को कैलिफोर्निया की पुलिस ने गोली मार दी है. युवक की मौत हो गई है. उस पर आरोप है कि उसने कथित रूप से अपने रूममेट पर चाकू से हमला किया था. पूरी घटना तीन सितंबर की है. लेकिन परिवार को अपने बेटे के मरने की जानकारी 18 सितंबर यानी दो सप्ताह बाद मिली. घटना कैलिफोर्निया के सांता क्लारा की है.

मृतक की पहचान निजामुद्दीन के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम हुस्सुद्दीन है. वह रिटायर्ड टीचर हैं. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को कर्नाटक के रायचूर में रहने वाले उनके बेटे के दोस्त ने इस बारे में बताया. निजामुद्दीन का दोस्त भी सांता क्लारा में ही रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिता का कहना है कि हमने कई बार अपने बेटे को फोन करने की कोशिश की. उसका फोन हर बार बंद ही आया. हमें बाद में पता चला कि उसकी हत्या हो गई है. ये सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया है.

बता दें, निजामुद्दीन साल 2016 में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा गया था. बाद में वह फ्लोरिडा से सांता क्लारा चला गया. यहां वह कुछ लोगों के साथ एक घर में रहने लगा. मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अमजद उल्लाह खान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि निजामुद्दीन के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाया जाए.

मामले में सांता क्लारा पुलिस ने एक बयान जारी किया है. बयान में पुलिस ने कहा कि तीन सितंबर को सुबह करीब 6 बजे 911 पर हमें एक कॉल आई. चाकू मारने के बारे में हमें पता चला. हमारे अधिकारी वहां पहुंचे और आरोपी को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मुख्य समाचार

पाकिस्तान को दोस्त अमेरिका से झटका, बीएलए पर बैन की कोशिश नाकाम

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के मंच...

SC ने केंद्र को कहा: Vodafone Idea की ₹9,450 करोड़ AGR देनदारी पर निर्णय को अंतिम रूप दें

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार...

Topics

More

    SC ने केंद्र को कहा: Vodafone Idea की ₹9,450 करोड़ AGR देनदारी पर निर्णय को अंतिम रूप दें

    भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार...

    पाकिस्तान को दोस्त अमेरिका से झटका, बीएलए पर बैन की कोशिश नाकाम

    न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के मंच...

    Related Articles