खत्म नहीं हो रहा ट्रम्प का पाक प्रेम, आज पीएम शहबाज शरीफ से करेंगे वन-टू-वन बातचीत

वाशिंगटन|….. ट्रंप का पाक प्रेम दुनिया से छिपा नहीं है. कई मौकों पर वो पाकिस्तान के साथ रिश्तों को मजबूत करने की इच्छा जताई है, इसी सिलसिले में गुरूवार (25 सितम्बर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से वन-टू-वन बातचीत करेंगे. यह मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में भारतीय समयानुसार 2 बजे होगी. शहबाज शरीफ ट्रंप से मिलने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन जाएंगे. इसे बस एक कूटनीतिक मुलाकात बताया जा रहा है. मगर इस मुलाकात पर भारत करीबी से नजर बनाए हुए है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. गुरुवार को वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए न्यूयॉर्क से वाशिंगटन की यात्रा करेंगे. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी. जुलाई 2019 के बाद से यह अमेरिकी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात होगी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान वाशिंगटन गए थे और राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे.

जनवरी में राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में अप्रत्याशित बदलाव आया है. इससे पहले इस साल की शुरुआत में, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ मुलाकात की थी. दोनों के बीच घंटों बातचीत भी हुई थी, जो एक असामान्य कदम था. चर्चा ये भी है कि आज शहबाज शरीफ के साथ मुनीर भी व्हाइट हाउस जाएंगे. अगर ये सच हुआ तो बैठक में असीम मुनीर की मौजूदगी काफी मायने रखती है.

बता दें कि मंगलवार को भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ट्रंप ने मुस्लिम बहुल देशों के नेताओं के साथ एक बैठक में शहबाज शरीफ को भी आमंत्रित किया था. इस बैठक में गाजा में इजरायल के हमलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हुई. अब शहबाज शरीफ और ट्रंप के बीच बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब हाल ही में दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक समझौता हुआ है.

भारत इस मुलाकात पर पैनी नजर रखे हुए है, क्योंकि यह संकेत देता है कि अमेरिका उस देश को करीब लाने की कोशिश कर रहा है, जिसे लंबे समय से आतंकवाद का गढ़ माना जाता है. भारत ने हमेशा पाकिस्तान पर आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ऐसे में अमेरिका का पाकिस्तानीके साथ गलबहियां करना भारत के लिए रणनीतिक चुनौती पैदा कर सकता है.

मुख्य समाचार

97 तेजस मार्क-1A जेट्स के लिए 66,500 करोड़ रुपए का समझौता आज हो सकता है

भारत ने 25 सितंबर 2025 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड...

Topics

More

    97 तेजस मार्क-1A जेट्स के लिए 66,500 करोड़ रुपए का समझौता आज हो सकता है

    भारत ने 25 सितंबर 2025 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड...

    Related Articles