भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर को तैयार है. उनका पोस्ट ऐसे समय पर सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. लंबी मध्यस्था के बाद ऐसा संभव हो पाया है. इस बीच विदेश मंत्री मार्को रुबिया का भी पोस्ट सामने आया है. उन्होंने कहा, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात हुई है.
वहीं, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर कोशिश की हैं, मगर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना. भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित हुए संघर्षविराम के पीछे बड़ी कूटनीतिक वजह है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस.जयशंकर बीते काफी दिनों से अमेरिकी समकक्षों के साथ लगातार बातचीत में शामिल थे.
इस दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रमी मिसरी ने MEA की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम लागू हो चुका है. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू किया है. दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO की बातचीत हुई. इसके बाद सीजफायर शाम 5 बजे से लागू हो चुका है.