अवैध प्रवासियों पर ट्रंप की एक और सख्ती, दिया इस खतरनाक जेल में रखना का आदेश

अवैध प्रवासियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सख्ती दिखा रहे हैं. अब उन्होंने अवैध प्रवासियों को दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में शुमार ग्वांतानामो खाड़ी में निर्वासित करने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अवैध प्रवासियों को घर देने के लिए ग्वांतानामो बे का उपयोग किया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की पॉलिसी अमेरिकी फर्स्ट वाली रही है और वह अपने चुनाव प्रचार में भी इसका जिक्र करते रहे हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से खदेड़ने की बात कही थी. सत्ता में वापसी के बाद ट्रंप ने अपने इस चुनावी वादे को सबसे पहले पूरा करना शुरू किया और कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर के साथ ही उस पर एक्शन भी शुरू हो गया. अमेरिका लगातार अवैध प्रवासियों को सैन्य विमानों में भर-भर कर देश से बाहर कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ग्वांतानामो बे में निर्वासित प्रवासियों के लिए एक सुविधा तैयार करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. ट्रंप के इस आदेश से रक्षा विभाग और होमलैंड सुरक्षा विभाग को ग्वांतानामो बे में 30,000 लोगों के लिए प्रवासी सुविधा तैयार करने का निर्देश देगा.

बता दें कि ग्वांतानामो बे क्यूबा में है. जिसका इस्तेमाल अमेरिका सैन्य कैदियों को रखने के लिए करता है. इस जेल में 9/11 के हमलों में शामिल कई कैदी बंद हैं. हालांकि हाल ही में रिले अधिनियम को कानून बनाने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों को धमकी देने वाले सबसे खराब अपराधी अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने के लिए हमारे पास ग्वांतानामो में 30,000 बिस्तर मौजूद हैं. यही नहीं ट्रंप ने ये भी बताया कि इस जगह से बाहर निकलना काफी कठिन है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, इनमें से कुछ इतने बुरे हैं कि हम उन्हें पकड़ने वाले देशों पर भी भरोसा नहीं करते, क्योंकि हम नहीं चाहते कि वे वापस आएं, इसलिए हम उन्हें ग्वांतानामो भेजने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि इससे हमारी क्षमता तुरंत दोगुनी हो जाएगी और इस जगह से बाहर निकलना काफी कठिन है. बता दें कि ट्रंप का ये आदेश संयुक्त राज्य अमेरिका से आप्रवासियों को निर्वासित करने की उनकी कोशिशों में नवीनतम कदम है.

मुख्य समाचार

सिक्किम में भूस्खलन, चार की मौत-तीन लापता

गुरुवार देर रात पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में हुए...

राशिफल 12-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष- ऊर्जावान बने रहेंगे. यह ऊर्जा सात्विक होगी, पॉजिटिव...

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर-ईनामी सीसी सदस्य मनोज भी शामिल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को...

Topics

More

    सिक्किम में भूस्खलन, चार की मौत-तीन लापता

    गुरुवार देर रात पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में हुए...

    राशिफल 12-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

    मेष- ऊर्जावान बने रहेंगे. यह ऊर्जा सात्विक होगी, पॉजिटिव...

    केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

    केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

    Related Articles