Home ताजा हलचल नेपाल में लापता हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद, 5 लोगों की हुई मौत

नेपाल में लापता हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद, 5 लोगों की हुई मौत

0

काठमांडू|…. नेपाल में सुबह 10 बजे के करीब लापता हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हुआ है. नेपाल के खोजी दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद किया है. वहीं पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक शव की अभी भी तलाश जारी है. कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेश नाथ बस्तोला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया है कि ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया था.

कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने एएनआई को बताया, “हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है. जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है. ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं.’ इसके अलावा डीआइजी बस्तोला ने कहा, “बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.” बता दें कि नेपाल में मनांग एअर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था.

हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने बताया था कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर से, उसके उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया. ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया था कि हेलीकॉप्टर ने राजधानी काठमांडू के लिए सुबह नौ बज कर 45 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी से उड़ान भरी थी.

हेलिकॉप्टर पर पांच विदेशी सहित 6 लोग सवार थे
‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया था कि प्रारंभिक खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पायलट चेट गुरुंग के साथ कुल छह लोग सवार हैं. नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि हेलीकॉप्टर में बोर्ड पर 6 लोग सवार थे. जिसमें से पांच यात्री और एक कैप्टन थे. खोज और बचाव के लिए एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर को काठमांडू से रवाना किया गया है. बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में नेपाल का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version