शरद पूर्णिमा 2023: इस साल कब है शरद पूर्णिमा! जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त

अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा कहते हैं. इसे पूनम पूर्णिमा और कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, यह पर्व इस साल 28 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा.

ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी रात्रि में पृथ्वी लोक का भ्रमण करती हैं. यही वजह है कि इस दिन घरों में साफ सफाई जरूर रखनी चाहिए.

इससे घर में लक्ष्मी वास करती हैं. इसके अलावा इस दिन खीर बनाकर रात्रि में छत पर रखनी चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन आसमान से अमृत वर्षा होती है.

इस साल कब है शरद पूर्णिमा?
हिंदू पंचाग के अनुसार, 28 अक्टूबर को भोर में 4 बजकर 17 मिनट पर पूर्णिमा तिथि लगेगी, जो कि 28 और 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि 1 बजकर 58 मिनट पर तक रहेगी. इस लिहाज से 28 अक्टूबर को ही शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा.

शरद पूर्णिमा के दिन इस बार कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इन दिन अश्वनी और रेवती नक्षत्र के साथ रवि योग भी बन रहा है. ऐसे में इस दिन अमृत वर्षा से लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा.

यही नहीं, जो इस दिन रात्रि में खीर खुले आसमान के नीचे रखकर सुबह उसका सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles