बद्रीनाथ हाईवे पर रोडवेज बस और कार की हुई जोरदार टक्कर, मां-बेटा बुरी तरह घायल

बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक रोडवेज बस और अल्टो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती किया गया है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-गोपेश्वर रोडवेज सर्विस की बस जैसे ही नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार मां-बेटे यशोदा देवी और अतुल सती गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मुख्य समाचार

मणिपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन बंकर नष्ट, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

मणिपुर पुलिस ने राज्य में एक बड़ी सुरक्षा कार्रवाई...

विज्ञापन

Topics

More

    एलन मस्क की जगह कौन बनेगा टेस्ला का नया CEO? बोर्ड ने शुरू की खोज!

    दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला एक...

    Related Articles