आमलकी एकादशी 2024: कब रखा जाएगा आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए पूजा विधि

सनातन धर्म में एकादशी का खास महत्व होता है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. यूं तो सभी एकादशी का अपना अलग-अलग महत्व होता है लेकिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. फाल्गुन माह में पड़ने वाली एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है. इसके अलावा काशी में इस एकादशी को रंगभरी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. रंगभरी एकादशी के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल कब रखा जाएगा आमलकी एकादशी का व्रत. इसके साथ ही जानिए आमलकी एकादशी व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व.

कब रखा जाएगा आमलकी एकादशी 2024 का व्रत-:
हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी का व्रत किया जाता है. इस साल एकादशी तिथि की शुरुआत 20 मार्च की रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन यानि 21 मार्च 2024 दिन गुरुवार को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार इस बार आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च 2024 को किया जाएगा.

आमलकी एकादशी 2024 व्रत का शुभ मुहूर्त और पारण का समय-:
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 20 मार्च को मध्य रात्रि 12 बजकर 21 मिनट से और इसका समापन 21 मार्च को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. ऐसे में आमलकी एकादशी व्रत के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 25 मिनट से लेकर 9 बजकर 27 मिनट तक है. वहीं इस दिन व्रत का पारण का समय 21 मार्च को दोपहर 1 बजकर 41 मिनट से शाम 4 बजकर 07 मिनट तक है.

आमलकी एकादशी व्रत की पूजा विधि-:
आमलकी एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण कर लें. उसके बाद व्रत का संकल्प लें. अब दीपक जलाएं और फिर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे नवरत्न युक्त कलश स्थापित करें. कलश स्थापित करने के बाद आंवले के वृक्ष का धूप, दीप, चंदन, रोली, फूल और अक्षत से पूजा करें. उसके बाद किसी गरीब या ब्राह्मण को करवाएं. फिर अगले दिन स्नान करके पूजा करें. पूजा करने के बाद कलश, वस्त्र और आंवले का किसी जरूरतमंद को दान करें.

आमलकी एकादशी व्रत का महत्व-:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आमलकी एकादशी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों की प्राप्ति होती है. यह भी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु को आंवला चढ़ाने से जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.

मुख्य समाचार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात एक 26...

पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

भारत की तरफ से सैन्य कारवाई की आशंका के बीच पीओके में डर का माहौल

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इन दिनों डर का...

विज्ञापन

Topics

More

    धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

    पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

    भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

    भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

    Related Articles