बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव, आयोग इस तारीख तक करेगा ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने जी-जान लगा दिया है. भाजपा हो या कांग्रेस, राजद हो या फिर जदयू हर दल एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हैं. इस बार भी कड़ा मुकाबला एनडीए और इंडी गठबंधन में ही होने वाला है. लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी निर्णायक साबित हो सकती है. हालांकि, पीके का जादू जनता पर कितना चढ़ा है ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि, लोगों के मन में एक सवाल है कि बिहार चुनाव का ऐलान कब होगा.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चुनाव आयोग अगले महीने चुनाव की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तारीखों का ऐलान सकता है. विधानसभा चुनाव नवंबर में होंगे, जो दो या तीन चरणों में आयोजित किया जा सकता है. उम्मीद है कि 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना संभव है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया 22 नवंबर तक पूरी हो जाएगी. दूर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा कर देगा और छठ पूजा के बाद से वोटिंग शुरू हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना हो सकती है.

बता दें, एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को जारी कर दिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन इसी माह के आखिर में होना है. इसके बाद आयोग चुनाव की घोषणा कर देगा.

मुख्य समाचार

केंद्र ने सड़क हादसे में दिव्यांग पीड़ितों के लिए जारी की ड्राफ्ट SOP: सुरक्षा और राहत के नए कदम

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में दिव्यांग हुए व्यक्तियों...

कैसे हिम्मत की?”: अजीत पवार और IPS अधिकारी विवाद में NCP ने दिया सफाई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के...

Topics

More

    कैसे हिम्मत की?”: अजीत पवार और IPS अधिकारी विवाद में NCP ने दिया सफाई

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के...

    Related Articles