भूस्खलन से कैंप में दबे हरियाणा के परिवार का दो और शव बरामद, दो की तलाश जारी

मूसलाधार बारिश से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के जोग्याणा गांव के समीप रविवार को हुए भूस्खलन में दबे हरियाणा के परिवार में से दो और सदस्य का शव बरामद हुआ है। परिवार के बाकी दो सदस्यों की तलाश जारी है। पौड़ी प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। 

बता दें कि मलबे की चपेट में आने से रवाड़ा में नाइट पैराडाइज कैंप क्षेत्र जमींदोज हो गया था। एक कैंप के अंदर सेक्टर-चार 1756, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोग कमल वर्मा, निशा वर्मा, उनका बेटा निशांत, निर्मित और मोंटी मलबे में दब गए, जबकि परिवार की आठ साल की बच्ची कृतिका को सकुशल बचा लिया गया था। सोमवार देर शाम मलबे से एक शव बरामद हो गया था, जबकि लापता चार लोगों में से दो के शव आज मिले हैं।

बता दें कि सोमवार देर रात लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग पर वन विभाग गेस्ट हाउस के पास बरसाती नाले में एक महिला व उसके बच्चे बह गये थे। एसटीआरएफ की टीमें कल रात से ही खोजबीन में लगी थी। वहीं, आज बच्ची तेजस्विनी उर्फ गौरी पुत्री गोपाल शर्मा निवासी रानी मंदिर लक्ष्मणझूला का शव मिला है। 

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles