अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी पर रही, जुलाई के मुकाबले रही ज्यादा

अगस्त के थोक महंगाई दर के आंकड़े आ गए हैं और इसमें जुलाई की तुलना में तेजी देखी गई है. अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी के आंकड़े पर रही है जो कि जुलाई में -1.36 फीसदी रही थी.

इस तरह देखा जाए तो ये माइनस में बनी हुई है पर महीने दर महीने आधार पर इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. थोक महंगाई दर के अगस्त के आंकड़ों से साफ है कि महंगाई दर लगातार 5 महीनों से निगेटिव जोन में है, भले ही इसमें हर महीने इजाफा देखा जा रहा है पर ये शून्य से नीचे बनी हुई है.

जुलाई में थोक महंगाई दर में सालाना आधार पर 1.36 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इससे पिछले महीने यानी जून 2023 में थोक महंगाई दर में 4.12 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इस तरह देखा जाए तो ये भले ही माइनस में बनी हुई है लेकिन इससे पिछले महीने की तुलना में इसमें इजाफा देखा गया है.




मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles