उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने इस बाबत विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरेाना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का निर्णय किया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को इस बाबत कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसके बाद केंद्र के नए दिशानिर्देश और राज्य के हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि एक सितंबर को मुख्य सचिव की ओर से जारी एसओपी में अनलॉक 4 के मानक तय किए गए हैं।

पांडे ने कहा कि जिस प्रकार कोरेाना संक्रमण बढ़ रहा है, उस स्थिति में स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा. फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके बाद केंद्र के नए दिशानिर्देश और राज्य के हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

यह थी रियायत: एक सितंबर को मुख्य सचिव की ओर से जारी एसओपी में अनलॉक 4 के मानक तय किए गए हैं. इसके अनुसार सभी शैक्षिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. लेकिन जिला स्तर पर स्कूलों को 50 फीसदी शिक्षक-कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दे सकते थे.

इस दौरान शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई, टेलीकाउंसलिंग आदि कार्य कर सकते हैं. नवीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्र अपने अभिभावकों की अनुमति लेकर शिक्षकों से पढ़ाई के लिए गाइडेंस लेने के लिए स्कूल आ सकते थे.

मुख्य समाचार

चेन्नई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को ऑपरेशन सिंधूर की आलोचना करने पर निलंबित किया गया

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड...

राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles