सुशांत केस: 23 साल के ड्रग डीलर केजे ने नशा बेचकर खरीद ली 1 करोड़ की मर्सिडीज, गॅस एजेंसी चलाता है

एनसीबी की गिरफ्त में चल रहे 23 साल के ड्रग डीलर करमजीत उर्फ केजे का नया कारनामा सामने आया है.

बॉलीवुड में ड्रग्स के कारोबार से जुड़ी जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच एनसीबी की गिरफ्त में चल रहे 23 साल के ड्रग डीलर करमजीत उर्फ केजे का नया कारनामा सामने आया है.

केजे ने मुंबई में ड्रग्स बेचकर 1 करोड़ रुपए की मर्सिडीज़ बेंज़ लक्जरी कार तक खरीद ली थी. मंगलवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केजे की Mercedes Benz 4 Matic भी जब्त कर ली है.

जल्द ही एनसीबी कार की डिटेल जारी करेगी. इस कार की कीमत 99.90 लाख रुपए बताई जा रही है.

बता दें कि अभिनेत्री रिया और इसके भाई शौविक के बयान के आधार पर एनसीबी ने करमजीत को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इसी लक्जरी कार से ही करमजीत इंडस्ट्री के बड़े सेलिब्रिटी को ड्रग्स सप्लाई करता था.

सामान्य गैस डीलिंग का व्यापार करने वाले करमजीत ने कैसे ड्रग्स की काली कमाई से मर्सीडीज खरीदी, इससे जांच एजेंसियां भी भौचक्की हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र 23 साल के ड्रग पेडलर केजे उर्फ करमजीत से गांजा और चरस मिला. करमजीत रैकेट का बड़ा खिलाड़ी था. उसने दस बार सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के जरिये सुशांत तक ड्रग पहुंचाई.

इसके बाद केजे से ड्रग्स लेने वाला अंकुश अरनेजा एनसीबी की गिरफ्त में आ युका है. दादर से दो ड्रग पेडलर पकड़े गए हैं. गोवा से क्रिश कोस्टा पकड़ा गया है.

मुख्य समाचार

तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles