लखीमपुर खीरी फिर हुआ हादसे का शिकार: घाघरा नदी के तेज बहाव में नाव पलटने से बहे 10 लोग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ. यहां के घाघरा नदी में एक नाव पलटने से नाव पर सवार 10 लोग बह जाने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका और राहत बचाव कार्य जारी है.

ग्राम पंचायत मिरजापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे. नाव पर सवार लोगों में सुंदर पुत्र गया प्रसाद, त्रिमोहन पुत्र सुंदर, अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद, ढोड़े पुत्र ननकू, दीपू पुत्र ननकऊ, सुरेंद्र कुमार पुत्र ननकऊ, कृपा दयाल पुत्र मोहन, मुरारी पुत्र मौजीलाल, राजू पुत्र  शैलाफी बताए गए हैं।

मौके पर एसडीएम धौरहरा रेनू, थाना अध्यक्ष राज करण शर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला बचाव दल के साथ मौजूद हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    राजौरी में फिर दहशत: गोले बरसे, घर तबाह, नवविवाहितों के सपने चकनाचूर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात हुई भीषण...

    Related Articles