दिसम्बर में इस दिन हो सकता आईपीएल का ऑक्शन, खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की भी डेडलाइन आई सामने

दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल जल्द बजने वाला है. दिसंबर के महीने में ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. कयास लगाए जा रहे हैं महीने की पहले या दूसरे हफ्ते यानि 13 या 15 दिसंबर को नीलामी हो सकती है. इसके अलावा सभी 10 फ्रेंचाईजियों को अपनी ओर से रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट नवंबर के महीने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंपनी होगी.

क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल के 19वें सीजन को लेकर दिसंबर के महीने में ऑक्शन हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने बताया है कि 13 और 15 दिसंबर के बीच नीलामी का आयोजन किया जा सकता है. इस बार ऑक्शन विदेश के बजाय भारत में ही होने की खबर सामने आई है. बता दें कि आईपीएल 2023 ऑक्शन दुबई में हुआ था तो आईपीएल 2024 से पहले साउदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों की बोली लगी थी.

रिपोर्ट में आगे जानकारी देते हुए बताया गया है कि फ्रेंचाईजियों को 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है क्योंकि ये दोनों टीमें पिछले साल क्रमर्श: 9वें और 10वें स्थान पर रही थी.

इसके साथ ही आपको बता दें कि 18 साल के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी. फाइनल में उन्होंने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को मात दी थी. निर्णायक मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर खेलने के बावजूद 184 रन ही बना पाई और 6 रन से मैच हार गई.

मुख्य समाचार

मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की प्रथम...

आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या: हरियाणा डीजीपी के नाम दर्ज हुई FIR, सरकार पर बढ़ा दबाव

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की...

मानसिक स्वास्थ्य है हमारी समग्र भलाई की कुंजी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस...

Topics

More

    मानसिक स्वास्थ्य है हमारी समग्र भलाई की कुंजी: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस...

    हरित पटाखों की होली? एनसीआर राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट से की अनुमति की अपील

    दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों ने...

    Related Articles