जन्मदिन विशेष: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर का जन्मदिन आज

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर का आज 22वां जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन यानि 5 अक्टूबर 1999 में तमिलनाडु में हुआ था. 22 साल के वाशिंग्टन सुन्दर टीम इंडिया के बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर है. इसके अलावा वह दाएं हाथ के आफ ब्रेक गेंदबाज हैं, लेकिन बल्लेबाजी वे बाएं हाथ से करते हैं.

बता दें सुन्दर ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद इसी महीने उन्होंने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और लगातार खेलते रहे.

2017 से अब तक वाशिंग्टन सुंदर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 30 मैच खेले हैं, जिनमें 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वे 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें वे 6 विकेट अपने नाम किये.

फिलहाल, वे चोट से जूझ रहे हैं और आइपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हैं.

मुख्य समाचार

130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

विज्ञापन

Topics

More

    130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

    ​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

    Related Articles