पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफ़ा मंज़ूर हो सकता है और उनकी जगह रवनीत बिट्टू नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
‘दागदार’ अधिकारियों और मंत्रियों की नियुक्ति पर मतभेद को लेकर सिद्धू ने बीते 28 सितंबर को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अगले दिन सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक तौर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सहोता को प्रभार दिए जाने से नाराज सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
सहोता फरीदकोट में गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए तत्कालीन अकाली सरकार द्वारा 2015 में गठित एक विशेष जांच दल के प्रमुख थे.