Asia Cup 2023-Hockey: भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा-सेमीफाइनल की सीट पक्की

शनिवार को भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) के पुरुष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से पराजित किया. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है.

भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा था जबकि सिंगापुर को 16-1 से धोया. टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में 2018 जकार्ता एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान को 4-2 से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की थी. पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली हार है.

भारत ने पूल ए के मैच में पहले क्वार्टर में ही पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना ली थी. भारत की ओर से मनदीप सिंह ने 7वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 11वें मिनट में दूसरा गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. 17वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. दूसरे हाफ में हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

मैच के 34वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल कर भारत की बढ़त को 6-0 कर दिया. वरुण कुमार ने 41वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त को 7-2 कर दिया. शमशेर सिंह ने 46वें मिनट में आठवां जबकि जरमनप्रीतसिंह ने 49वें मिनट में 9वां गोल दागा. भारत की ओर से 10वां गोल वरुण ने 53वें मिनट में किया.

भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें इससे पहले पिछले महीने यानी अगस्त में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी टकराई थीं. भारतीय टीम ने उस मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था. 2013 से लेकर एशियन गेम्स से पहले तक भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 24 बार भिड़ंत हुई थी जहां भारत ने 16 मुकाबलों में बाजी मारी थी वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच जीते थे. 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    UNSC की सख्ती: पाकिस्तान से मिसाइल परीक्षणों पर मांगा जवाब, बढ़ी वैश्विक चिंता

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के हालिया...

    Related Articles