CWG 2022 Eng Vs Ind: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दमदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने शनिवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल पक्का कर लिया.

भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से धूल चटाई. भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां वो गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी. फाइनल मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.

भारत ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने 165 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन जुटाए. भारत के लिए स्नेह राणा ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट चटकाया.

वहीं, इंग्लैंड की तीन खिलाड़ी रन आउट हो कर पवेलियन लौटीं. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी लेकन मेजबान टीम सिर्फ 9 रन ही जुटा सकी. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 20वें ओवर में बेहद सूझबूझ के साथ गेंदबाजी की. उन्होंने शुरुआती पांच गेंदों पर केवल 3 रन दिए. हालांकि, सोफी एक्लेस्टोन ने अंतिम गेंद पर सिक्स जड़ दिया.

इससे पहले, भारत ने स्मृति मंधाना की (32 गेंदों में 61) और जेमिमा रोड्रिगेज की (31 गेंदों में नाबाद 44) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया.ओपनर मंधाना (8 चौके और 3 छक्कों) की आक्रामक पारी ने मजबूत स्कोर की नींव रखी जबकि रोड्रिगेज (7 चौके) ने समझादीर से पारी को बढ़ाने में मदद की.मंधाना ने इस दौरान महिला क्रिकेट में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ दिया जिसके लिये उन्होंने केवल 23 गेंद खेलीं.दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद में 22 रन का योगदान दिया.



मुख्य समाचार

राशिफल 11-08-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

♈ मेष – आज आपकी मेहनत रंग लाएगी। कार्यक्षेत्र...

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर की चार्जशीट, 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का मामला

ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस महासचिव और सांसद...

Topics

More

    राशिफल 11-08-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    ♈ मेष – आज आपकी मेहनत रंग लाएगी। कार्यक्षेत्र...

    Related Articles