विजय हजारे ट्रॉफी 2022: नारायण जगीदसन और साई सुदरसन ने रचा, लिस्ट ए क्रिकेट में की सबसे बड़ी साझेदारी

तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में नारायण जगीदसन और साई सुदरसन की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया. तमिलनाडु की इस सलामी जोड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी करने का कीर्तिमान बनाया.

इस दौरान उन्होंने वैन वाइक और कैमरन डेल्पोर्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. तमिलनाडु के दोनों ओपनर्स ने धमाकेदार शतक जड़े. जगदीसन तिहरा शतक लगाने से चूक गए. वह 277 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सुदरसन ने 154 रन की पारी खेली. तमिलनाडु की टीम अपनी पारी में 2 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग की. पारी का आगाज करने आए नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते शतक लगाए.

इस दौरान सलामी जोड़ी ने 416 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी 367 रन की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बैटर वैन वाइक और कैमरन डेल्पोर्ट के नाम था.

इन दोनों बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड साल 2014 में मोमेंटम वनडे कप में डॉल्फिन्स की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा भारतीय जोड़ी दुनिया की पहली जोड़ी है जिसने ओवर ऑल लिस्ट ए क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन की साझेदारी की है. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स की 372 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. गेल और सैमुअल्स ने 2015 में जिम्बाव्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

नारायण जगदीसन विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वह इस वर्ष अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल ने 4-4 शतक लगाए थे.


मुख्य समाचार

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

विज्ञापन

Topics

More

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    31 लाख में विदेश भेजने का झांसा: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी शेंगेन वीजा रैकेट का पर्दाफाश

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस...

    Related Articles