Ind Vs Nz-2 T20: सूर्य के शतकीय तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

रविवार को माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 65 रन से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (51 गेंदों में 111*) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 192 रन का लक्ष्य रखा.

जवाब में मेजबान कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई.न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन कप्तान केन विलियमसन (61) ने बनाए.

टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा ने चार विकेट झटके. युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटव सुंदर ने एक-एक शिकार किया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की. टीम इंडिया ने ईशन किशन और ऋषभ पंत को बतौरन ओपनर उतारा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. हालांकि, पंत लय में नजर नहीं आए. वह 13 गेंदों में 6 रन ही बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया. पंत छठे ओवर में लॉकी फॉर्ग्यूसन का शिकार बने. ईशान को 10वें ओवर में ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा. ईशान ने 31 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के तौर पर लगा. अय्यर ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए. अय्यर फॉर्ग्यूसन द्वारा डाले गए 13वें ओवर में हिट विकेट हो गए. यहां से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की, जिसमें सू्र्या का ज्यादा योगदान रहा.

टिम साउदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली. उन्होंने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या (13 गेंदों में 13 रन), चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा (0) और पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर (0) का शिकार किया. सूर्यकुमार ने 51 गेंदो में नाबाद 111 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्का ठोके.

याद दिला दें कि दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में बाहर हुईं थीं. टीम इंडिया को इंग्‍लैंड जबकि न्‍यूजीलैंड को पाकिस्‍तान से टॉप-4 के मैच में शिकस्‍त मिली थी. भारतीय टीम की कप्‍तानी हार्दिक पांड्या करेंगे जबकि न्‍यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन संभालेंगे.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 11 जबकि न्‍यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं. दो मैच के नतीजे नहीं निकले हैं.

मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश के अगरापानी घाट में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरा ट्रक, 4 लोगों की मौके पर मौत

यह अफसोसजनक दुर्घटना मध्य प्रदेश के अगरापानी छटा इलाके...

सीएम धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Topics

More

    सीएम धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

    Related Articles