क्रिकेट

डब्ल्यूटीसी 2025-27 अंक तालिका में हुआ काफी बदलाव, टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

इंग्लैंड दौरे के आखिरी दिन टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग इंडियन टीम ने ओवल में 6 रनों से पांचवां टेस्ट जीत लिया. तीसरे ही टेस्ट में 1-2 से पिछड़ने के बाद भी उन्होंने 2-2 से सीरीज बराबर कर दिया.

जिसके बाद दोनों टीमों ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी साझा की. इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिका में काफी बदलाव हुआ. भारतीय टीम को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला बीते 4 अगस्त को समाप्त हुई. इस श्रृंखला के विजेता का फैसला नहीं हो सका. दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते. वहीं एक मैच ड्रॉ पर छूटा. आखिरी टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी 2025-27 पॉइंट्स टेबल में एक स्थान की छलांग लगाई. अब वह चौथे से सीधा तीसरे नंबर पर आ गई है. उन्होंने इंग्लैंड को पछाड़कर ये पोजीशन हासिल की.

इंग्लिश टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है. उनके 26 अंक हैं. वहीं जीत का प्रतिशत 43.33 है. टीम इंडिया की बात करें तो ओवल टेस्ट में जीत के बाद उन्हें 12 अंक मिले. उनके अब 28 अंक हो गए हैं. साथ ही इस टीम के जीत का प्रतिशत 46.67 है. ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है. कंगारुओं के 36 अंक हैं. उनकी जीत का प्रतिशत 100 है.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को फेवरेट नहीं माना जा रहा था. इसका कारण था 25 साल का नया कप्तान व युवाओं से सजी एक अनुभवहीन टीम. ऐसी चर्चाएं हो रही थीं कि इंग्लिश टीम बड़े अंतर से श्रृंखला अपने नाम कर लेगी.

हालांकि ऐसा हुआ नहीं. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता. भारत ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 336 रनों से इंग्लैंड को रौंद दिया. तीसरे टेस्ट में एक बार फिर मेजबान टीम 22 रनों से विजयी रही. चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. वहीं पांचवें टेस्ट में इंडियन टीम ने करीबी मुकाबले में अंग्रेजों को धूल चटा दी.

Exit mobile version