जयपुर के बगरू इलाके में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी शंकरलाल की हत्या उनके ही जीजा, राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (RAC) के जवान अजय कटारिया ने की। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह वारदात पारिवारिक रंजिश के चलते हुई।
अजय ने सुबह 6‑7 राउंड फायरिंग की, जिनमें से कुछ गोलियाँ हवा में दागी गईं और बाकी सीधे शंकरलाल के शरीर में लगीं। घटना के तुरंत बाद आरोपी ने बगरू थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना स्थल से सबूत जुटाए।
मृतक RAS अधिकारी श्रम विभाग में पदस्थ थे, जबकि आरोपी पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र निवासी बताए जा रहे हैं। आरोप है कि आरोपी ने दिल्ली से जयपुर विशेष टैक्सी मोबाइल कर वारदात को अंजाम दिया। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने आरोपी से पूछताछ तेज़ कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दिया जाएगा।