टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड के दिए 193 रनों के जवाब में टीम इंडिया170 रनों पर सिमट गई. आखिरी तक रवींद्र जडेजा टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के दिए 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत ही खराब रही. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर चलते बने. आकाश दीप को 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए. ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल ने टिक के खेलने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा देर तक वो इस काम को करने में कामयाब नहीं हुए और 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच एक साझेदारी बन रही थी, जिसे क्रीज वोक्स ने तोड़ दिया. नीतीश रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए.
लॉड्स टेस्ट में 112 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा दिए थे. वहां से रवींद्र जडेजा मैच को 170 रनों तक लेकर आए. इस मैच में जडेजा ने 61 रनों की नाबाद जो पारी खेली है वो क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ दिया, लेकिन आखिर में सिराज के विकेट के साथ ही टीम इंडिया 170 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने खतरनाक गेंदबाजी की. ऑर्चर ने 16 ओवर में 55 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. जबकि बेन स्टोक्स ने 24 ओवर में सिर्फ 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ब्रायडन कार्से ने 2 विकेट झटके. जबकि क्रिस वोक्स और शोएब बशीर को 1-1 सफलता मिली.