छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर, पिकअप पलटने से 18 की मौत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर है. यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया है. इस हादसे में 18 मजूदरों की मौत हो गई है. मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार में मजदूरों को लेकर जंगल से वापस लौट रहा था.

इस दौरान ढाल पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई. उस वक्त गाड़ी में 25 लोग सवार थे. हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई नेताओं ने दुख जताया है. जानकारी के मुताबिक, यह खौफनाक हादसा कुकदुर थाना इलाके के बाह पानी गांव में हुआ. सभी मजदूर जंगल से तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे.

इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है. कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है. सभी तेंदूपत्‍ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.’

कवर्धा की दुर्घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘पंडरिया में तेन्दु पत्ता तोड़ कर वापस आ रहे 18 मजदूरों की सड़क हादसे मे दुःखद मौत की खबर विचलित करने वाली है. सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजली. ऐसी सूचना है कि इस हादसे मे कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं. मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाय. मृतकों के परिजनों को बिना देर किए सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाय.’

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि ये हादसा मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. यह बेहद दुखद है. मैं घटना स्थल से दूर हूं. लेकिन, हमारी टीम और अधिकारी मौके पर हैं. मुझे पता चला है कि 18 लोगों की मौत हो गई है. उनकी गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. मैं हादसे की पल-पल की जानकारी ले रही हूं.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles