IPS के फॉर्म हाउस में लटका मिला मैनेजर का शव, 10 साल से करता था देखरेख

लखनऊ के जिला माल थाना क्षेत्र से एक सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आयी है। बता दे कि डीजी होमगार्ड BK मौर्य के फॉर्म हाउस में 28 साल के विजय (जो की 10 साल से फॉर्म हाउस की देखभाल करता था) का शव पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटकता मिला।

मामले का पता चलते ही गांव के लोगों द्वारा परिजनो और पुलिस को सूचना दी गयी। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है। हालांकि उसमें क्या लिखा है। पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी।

बता दे कि विजय फॉर्म हाउस से करीब दो किलोमीटर दूर गुलौली गांव का रहने वाला था। उसके परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन में ही विजय अपने 5 दोस्तों के साथ ससपन गांव गया था। आखिरी बार गांव के लोगों ने उसे वहीं पर देखा था।

माल थाने के SHO प्रवीण कुमार ने बताया कि विजय की मौत का मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उसका किसी महिला से अफेयर था। पोस्टमॉर्टम में गला कसने से मौत होने यानी सुसाइड करने की पुष्टि हुई है।

घटना की सूचना पर IPS बीके मौर्य भी फॉर्म हाउस पहुंचे। डीजी ने बताया- 10 साल पहले मेरे फॉर्म हाउस की देखरेख कर रहे अशोक कुमार मौर्य की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन अभी तक हत्या का सुराग नहीं मिला। अब विजय की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। इस घटना का खुलासा होना जरूरी है।

मुख्य समाचार

आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, देखने को मिले कई सारे बदलाव

आईसीसी ने पिछले दिनों ताजा रैंकिंग जारी की. वेस्टइंडीज...

Topics

More

    आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, देखने को मिले कई सारे बदलाव

    आईसीसी ने पिछले दिनों ताजा रैंकिंग जारी की. वेस्टइंडीज...

    Related Articles