ताजा हलचल

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

शिमला| हिमाचल प्रदेश के चंबा, हमीरपुर, कुल्लू समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके और कुछ इलाकों में तगड़े झटके दो बार महसूस किए गए. फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि कर दी है और बताया है कि रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 थी. लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों के अनुसार यह झटके रात 9 बजकर 33 और उसके बाद 9 बजकर 36 मिनट महसूस हुए. चंडीगढ़ में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

स्थानीय निवासी कुलवंत ने बताया कि रात 9 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए तो पूरा परिवार डर के मारे घर से बाहर भाग कर आ गया. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज से 120 साल पहले 1905 में आज ही के दिन चार अप्रैल को एक विनाशकारी भूकंप आया था. उस दौरान कांगड़ा तबाह हो गया था. चंबा प्रशासन द्वारा बताया गया कि रात 9.34 पर भूकंप के कारण जिले के कई इलाकों में लोगों को झटके महसूस हुए हैं. इसका इपी सेंटर पांगी में था. भूकंप के कारण हुए नुकसान की जानकारी देने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया. उसने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. शिमला में मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप चंबा जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में आया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ सेकंड तक आए भूकंप में हिमाचल प्रदेश के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.




Exit mobile version