इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. हाल में कई टीमों ने अपने स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. इसी बीच खबर आ रही है कि पिछले आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अगले सीजन से पहले सीएसके का साथ छोड़ना चाहते हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ने का मन बना लिए हैं. हालांकि अश्विन क्यों सीएसकी का साथ क्यों छोड़ना चाहते हैं, इसे लेकर कुछ साथ नहीं हुआ है. रिपोर्ट की माने तो अश्विन ने सीएसकी की मैनजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी है.
सीएसके का पिछले कुछ दिनों मीटिंग हुई है, जिसमें सीएसके ऑफीशियल और खिलाड़ियों के अलावा एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में अगले सीजन के लिए प्लान तैयार किया जा रहा था. बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था और टीम का हिस्सा बनाया था.
आईपीएल 2025 के सीजन में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने उम्मीद के मुताबिक अपना खेल नहीं दिखाया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्हें सिर्फ 9 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 40.43 के औसत से 7 विकेट चटकाए. वहीं बल्ले से सिर्फ 33 रन बनाने में कामयाब हुए. अश्विन का आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 221 मैचों में कुस 187 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 30.22 का रहा है.