बिहार: एसआईआर में बड़ी संख्या में मिले नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोग, ईसीआई ने दिए ये संकेत

बिहार में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के तहत घर-घर जाकर किए जा रहे दौरे के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोग विभिन्न स्थानों पर मिले हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के सूत्रों का कहना है कि 1 अगस्त 2025 के बाद उचित जांच के बाद, 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम सूची में उनके नाम शामिल नहीं किए जाएंगे.

80% से अधिक मतदाताओं से हो चुका है संपर्क
भारत निर्वाचन आयोगद्वारा संचालित SIR अभियान लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. अब तक राज्य के 80.11% मतदाताओं से प्रत्यक्ष संपर्क स्थापित किया जा चुका है. कुल 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 6.32 करोड़ से अधिक ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म (Enumeration Forms – EF) पहले ही जमा कर दिए हैं.

25 जुलाई से पहले ही पूरा हो सकता है फॉर्म संग्रहण कार्य
EF जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 तय की गई है, लेकिन मौजूदा गति को देखते हुए आयोग को उम्मीद है कि यह काम समय से पहले ही पूरा हो जाएगा. सभी फॉर्मों की 100% प्रिंटिंग पूरी हो चुकी है और डोर-टू-डोर वितरण भी लगभग पूरा हो चुका है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet पर 4.66 करोड़ फॉर्म अपलोड
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ECINet, जो पहले के 40 चुनावी एप्लिकेशनों को एकीकृत कर तैयार किया गया है, अब पूरी तरह सक्रिय है. इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 4.66 करोड़ फॉर्म डिजिटाइज़ कर अपलोड किए जा चुके हैं.

ज़मीन पर सक्रिय है व्यापक अमला
77,895 BLOs और 20,603 नव-नियुक्त BLOs घर-घर जाकर संपर्क में जुटे हैं

38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), 243 ACs में EROs और 963 AEROs निगरानी में

1.5 लाख से अधिक BLAs, जिन्हें राजनीतिक दलों ने नियुक्त किया है, अभियान में सक्रिय

4 लाख से अधिक वॉलंटियर्स वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं

राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक फॉर्म पहुंचाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. आयोग को उम्मीद है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही यह व्यापक अभियान सफलता पूर्वक पूरा कर लिया जाएगा.

मुख्य समाचार

छांगुर बाबा के करीबी का बड़ा खुलासा, भारत को मुस्लिम देश बनाने का सपना देख रहा था

धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चलाने वाला छांगुर बाबा भारत...

Topics

More

    Related Articles