क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान परमाणु हमले की तैयारी में था! पाक पीएम ने दिया ये जवाब

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की संभावना से पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने इनकार किया है. पाक पीएम ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम किसी हमले के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा न्यूक्लियर प्रोग्राम आत्मरक्षा और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. शहबाज शरीफ ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमला करने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था.

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शनिवार को राजधानी इस्लामाबाद में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हमारा परमाणु कार्यक्रम देश की सुरक्षा के लिए है, न कि आक्रामकता के लिए. इसे हमले का जरिया मानना गलत है.” इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ चार दिनों तक चले सैन्य तनाव को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई थी. इसके साथ ही शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने इन हमलों को पूरी ताकत से जवाब दिया.

बता दें कि शहबाज शरीफ का ये बयान उस समय आया है, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले के दौरान भारतीय के सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों और ठिकानों को निशाना बनाया था. इस दौरान भारतीय बलों ने दोनों इलाकों में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था उनमें जैश के गढ़ बहावलपुर समेत कई अहम आतंकी ठिकाने शामिल थे.

बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हथियार बंध पांच आतंकियों ने पर्यटकों को हमला किया था. इन आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा और जब उनकी पहचान सुनिश्चित कर ली गई तो उन्होंने पर्यटकों पर गोलियां चला दी. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली थी. इसी आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था.

मुख्य समाचार

छांगुर बाबा के करीबी का बड़ा खुलासा, भारत को मुस्लिम देश बनाने का सपना देख रहा था

धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चलाने वाला छांगुर बाबा भारत...

Topics

More

    Related Articles