बेहोश महिला कॉन्स्टेबल की तुरंत मदद के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य की समस्याओं को लेकर संवेदनशीलता और सहानुभूति का परिचय दिया. इसको लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ऐसे में लोग शिंदे की खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल गर्मी की वजह से बेहोश हो गई. शिंदे महिला को देख तो तुरंत रुक गए और उसे पानी ऑफर किया. इसके बाद कुर्सी पर बैठाया औऱ अपनी टीम को तुरंत निर्देश दिया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

बुधवार को एकनाथ शिंदे मॉनसून के दौरान आपदा से राहत-बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ठाणे कलेक्टर ऑफिस में विशेष बैठक रखी थी. बैठक के बाद वे वहां से जा रहे थे तभी उनकी नज़र घायल महिला पर पड़ी. यह देखते ही वह तुरंत रुक गए और कुर्सी मंगवाई. मौके पर मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, भीड़ की वजह से महिला कॉन्स्टेबल को दिक्कत हुई और वह गिर गई. इसके बाद उसे हल्की-फुल्की चोट भी आ गई.

मुख्य समाचार

कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर...

CCPA ने Drishti IAS पर लगाई ₹5 लाख की जुर्माना, UPSC रिज़ल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन का आरोप

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित कोचिंग...

Topics

More

    Related Articles