राहुल गांधी के खिलाफ विवादित और धमकी भरे बयान देने वालों पर एक्शन, केंद्रीय मंत्री समेत चार नेताओं पर एफआईआर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादित और धमकी भरे बयान देने के लिए कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिन नेताओं के खिलाफ शिकायत दी गई है उनमें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं.

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने बुधवार सुबह दिल्ली के तुगलक रोड थाने में यह शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दिल्ली में पिछले सप्ताह राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है. माकन के मुताबिक, भाजपा नेता ने कहा था कि राहुल गांधी संभल जाओ नहीं तो आपका भी वही हाल हुआ होगा जो आपकी दादी का हुआ था.

तुगलक रोड पुलिस थाने के बाहर मौजूद अजय माकन ने मीडिया से कहा कि हम सभी जानते हैं कि इंदिरा गांधी ने अपनी सीने पर 34 गोलियां खाई थीं और शहीद हुई थीं. राजीव गांधी ने शांति वार्ता शुरू की थी, इस वजह से उनके शरीर के चिथड़े उड़ा दिए गए. राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए शहादत दी और आज राहुल गांधी को यह कहा जाता है कि आप संभल जाओ वरना आपका भी वही हाल होगा.

माकन का कहना था कि भारत के अंदर राजनीति इससे नीचे नहीं गिर सकती. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने न तो इस बयान की निंदा की, न ही इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की. उन्होंने कहा, इसके बाद भाजपा के सहयोगी दल के नेता ने कहा कि जो राहुल गांधी की जुबान काटेगा उसको 11 लाख रुपये मिलेंगे. आपको जिसकी बात अच्छी न लगे, राहुल गांधी की आवाज पसंद नहीं क्योंकि वह वह देश हित की बात करते हैं, गरीबों की, मजदूरों की बात करते हैं. इसीलिए आप उनकी जुबान काटने की धमकी दे रहे हैं.

मुख्य समाचार

किसने दिया राजेश को दिल्ली जाने का आदेश! जानें पूछताछ में किसका लिया नाम

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के...

अजीत अगरकर का कार्यकाल बढ़ा, इतने समय तक रहेंगे चीफ सिलेक्टर!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर...

Topics

More

    अजीत अगरकर का कार्यकाल बढ़ा, इतने समय तक रहेंगे चीफ सिलेक्टर!

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर...

    तेलंगाना में CBI की बड़ी कार्रवाई: NHAI अधिकारी ₹60,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    तेलंगाना के वारंगल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के...

    Related Articles