Home ताजा हलचल दिल्ली में महिला आयोग की महिला मुखिया भी सुरक्षित नहीं, कार ने...

दिल्ली में महिला आयोग की महिला मुखिया भी सुरक्षित नहीं, कार ने घसीटा- चालक ने छेड़छाड़ भी की

0
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल

दिल्ली में अंजलि की मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि कार से घसीटे जाने का एक और मामला सामने आया है. इस बार दिल्ली महिला आयोग की मुखिया स्वाति मालीवाल को कार ने घसीटा है, जिसमें वह बाल-बाल बच गई हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एम्स गेट नंबर 2 के पास बुधवार देर रात एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा और उनके साथ कथित छेड़खानी भी की. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर घटना की पुष्टि की है.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात इंस्पेक्ट कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा.

भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.’ बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुरुवार तड़के लगभग 3.11 बजे एम्स गेट 2 के सामने स्वाति मालीवाल को कार द्वारा 10-15 मीटर तक उस वक्त घसीटा गया, जब वह ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रही थीं. पुलिस ने कहा कि आरोपी हरीश चंद्र ने स्वाति मालीवाल को कार में बैठने के लिए कहा था. स्वाति ने इनकार किया और उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश में हाथ ड्राइवर सीट की ओर बढ़ाया तो आरोपी ने अचानक कांच की खिड़की को ऊपर कर लिया और उसमें स्वाति का हाथ फंस गया.

दक्षिण जिला की डीसीपी चंदन सिंह के मुताबिक, ‘आज हौजखास थाने में एक कॉल आई,एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा. गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा.

आरोपी की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था. महिला का नाम स्वाति मालीवाल है. FIR दर्ज हुई है. यह हादसा तब हुआ जब स्वाति मालीवाल उसी स्थान पर अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थीं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version