Home पर्यटन उत्‍तरकाशी आयुष के पिता ने ठुकराया प्रस्ताव बोले- अकेले लडूंगा, पर नहीं करूंगा...

आयुष के पिता ने ठुकराया प्रस्ताव बोले- अकेले लडूंगा, पर नहीं करूंगा समझौता… बेटे को मंदिर प्रवेश पर था पीटा

0

उत्तरकाशी के सालरा गांव में अनुसूचित जाति के युवक के साथ हुई मारपीट मामले में पीड़ित युवक के पिता ने समझौते का प्रस्ताव ठ़ुकरा दिया है।

बता दे कि पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि स्थानीय विधायक सहित कई लोग उनके पास समझौते का प्रस्ताव लेकर आए थे।

वहीं स्थानीय विधायक ने कहा कि बाहर के लोग हमारी रवाई घाटी के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ये लोग मामले में और अधिक आग लगा रहे हैं।

हालांकि विधायक ने कहा कि मामले मे सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामला जल्द सुलझा दिया जाएगा।
बता दे कि सालरा गांव में अनुसूचित जाति के युवक के साथ मारपीट प्रकरण में बुधवार को बैठकों का दौर चला।

पहले करीब तीन बजे शाम को जीआईसी मोरी में विधायक दुर्गेश्वर लाल की मौजूदगी बैठक आयोजित की गई। लेकिन उक्त बैठक में पीड़ित युवक आयुष के पिता अतर लाल नहीं पहुंचे।

जिस पर बैठक के बाद विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित क्षेत्र के कुछ गणमान्य व्यक्ति बैनोल गांव पहुंचे।

इसी के साथ उन्होंने पीड़ित आयुष के घर पर उसके पिता अतर लाल के साथ बैठक की। वहीं अतर लाल ने कहा कि विधायक सहित अन्य लोगों ने उसके समक्ष मामले में समझौते का प्रस्ताव रखा।

अतर लाल ने बताया कि उन्होनें समझौते का प्रस्ताव ठुकरा दिया। कहा कि वह अकेले ही अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेेंगे पर समझौता नहीं करेंगे।

बताया जा रहा है कि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि वह दोनों पक्षों के साथ बैठक कर क्षेत्र में सौर्हाद पूर्ण माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक दुर्गेश्वर ने कहा कि कुछ बाहर के लोग रवांई घाटी के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी के साथ इस प्रकरण में कमान बाहर के लोगों के हाथ में है, जो मामले में और अधिक आग लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

क्षेत्र में आपसी सौहार्द न बिगड़े, क्षेत्र में नारेबाजी, झगड़ा, विरोध प्रदर्शन न हों इसके लिए दोनों पक्षों से सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक दुर्गेश्वर ने कहा कि कानून अपना कार्य कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version