Home ताजा हलचल गणतंत्र दिवस 2023: दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते ये रास्ते...

गणतंत्र दिवस 2023: दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद! निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी

0

दिल्ली में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2023) की परेड से जुड़ी फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार (23 जनवरी, 2023) को कुछ रूट्स प्रभावित रहेंगे।

चूंकि परेड का रूट – विजय चौक – कर्तव्य पथ – नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आर/ए स्टैच्यू – तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग – नेताजी सुभाष मार्ग – लाल किला रहेगा, लिहाजा सोमवार को सुबह नौ बजकर 15 मिनट तक “सी” हेक्सागन-इंडिया गेट बंद रहेगा, जो कि तिलक मार्ग को क्रॉस करता है.

सुबह साढ़े 10 बजे के बाद तिलक मार्ग पर बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में गाड़ियों को जाने नहीं दिया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसे में सलाह दी गई है कि लोग सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक के बीच इन रूट्स से बचें. वे इस दौरान अधिकतम मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करें.

नीचे, मैप में देखें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिक की ओर से कौन से रूट्स का सुझाव दिया गया है:

कब और कहां होगी फुल ड्रेस रिहर्सल
सोमवार सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पर समाप्त होगी.

आप इन रास्तों का करें इस्तेमाल
उत्तर से दक्षिण के लिए, रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां,आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग. पूर्व से पश्चिम जाने के लिए, रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग. रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड. रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर और पंजाबी बाग.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version