Home ताजा हलचल पराक्रम दिवस 2023: 26 जनवरी से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान,...

पराक्रम दिवस 2023: 26 जनवरी से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, आज परमवीर सैनिकों के नाम पर रखे जाएंगे 21 द्वीपों के नाम

0
पीएम मोदी
आज पराक्रम दिवस है और इस मौके पर अंडमान और निकोबार में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. पीएम अंडमान और निकोबार के 21 बड़े द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात पोर्ट ब्लेयर पहुंच चुके हैं. अमित शाह वहां पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है, जब नेताजी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी वीर जवानों के शौर्य का स्मरण करते हुए अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परम वीर चक्र से सम्मानित 21 जवानों के नाम पर रखेंगे. मेजर सोमनाथ शर्मा, जादूनाथ सिंह और रामा राघोबा राणे के नाम पर द्वीप का नाम रखा जाएगा. इसके अलावा पीरू सिंह और लांस नायक करम सिंह के नाम पर द्वीपों का नामकरण होगा. जानिए अन्य द्वीपों के नए नाम-
  • गुरबचन सिंह सलारिया और मेजर धन सिंह थापा के नाम पर द्वीपों का नाम होगा
  • सूबेदार जोगेन्द्र सिंह और मेजर शैतान सिंह के नाम पर द्वीपों का नामकरण होगा
  • अब्दुल हमीद और लेफ्टिनेंट कर्नल तारापोर के नाम पर द्वीपों का नाम होगा
  • एल्बर्ट एक्का और निर्मल जीत सिंह सेखों के नाम पर द्वीपों का नाम होगा
  • अरुण खेत्रपाल और मेजर होशियार सिंह के नाम पर द्वीपों का नामकरण होगा
  • बाना सिंह और मेजर आर परमेश्वरन के नाम पर द्वीपों का नामकरण होगा
  • मनोज पांडे के नाम पर द्वीप का नाम रखा जाएगा
  • योगेन्द्र सिंह यादव और संजय कुमार के नाम पर द्वीपों का नाम होगा
  • बिक्रम बत्रा के नाम पर भी द्वीप का नाम रखा जाएगा
पीएमओ ने कही ये बात प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि देश के वास्तविक जीवन के नायकों को उचित सम्मान देना हमेशा प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. इसने कहा कि इसी भावना के साथ आगे बढ़ते हुए द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने का निर्णय लिया गया. सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम प्रथम परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा, दूसरे सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम दूसरे परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा, और इसी तरह का क्रम आगे चलेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version