महाराष्ट्र में 20 तो झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव, 23 को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर 2024 को होंगे, जबकि झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा—पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरा 20 नवंबर को

दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी, और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे​.

ऐसी है महाराष्ट्र विधनसभा की स्थिति
महाराष्ट्र में वर्तमान में 288 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 सीटें चाहिए. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 202 सीटें हैं, जिसमें 102 सीटें भाजपा के पास, 40 एनसीपी और 38 शिवसेना और 22 सीटें अन्य छोटे दलों के पास हैं. वहीं, विपक्ष के पास 75 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस 37 सीटों पर काबिज है, तो वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) 16-16 सीटों पर काबिज है. छह सीटें अन्य छोटे दलों के हैं. बता दें, 15 सीटें रिक्त हैं.

ऐसी है झारखंड विधनसभा की स्थिति
झारखंड में वर्तमान में 81 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए कम से कम किसी भी पार्टी को 41 सीटें जीतनी होंगी. वर्तमान में झारखंड में महागठबंधन सरकार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारढ़ गठबंधन में जेएमएम के पास 24 सीटें, कांग्रेस के पास 17 तो राजद और सीपीआई (एमएल) के पास एक-एक सीटें हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन के पास 30 विधायकों का समर्थन है. इसमें 25 विधायक भाजपा के पास हैं तो आजसू के पास तीन, जदयू के पास एक विधायक है. विपक्षी गठबंधन के पास एक निर्दलीय का भी समर्थन है. बता दें, विधानसभा की सात सीटें वर्तमान में खाली हैं.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    Related Articles