प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें बैंक धोखाधड़ी मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि ईडी के कोलकाता जोनल कार्यालय ने 16 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत उन्हें गिरफ्तार किया था, उसके बाद 17 मई को कोलकाता में एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष सुबोध को पेश किया गया. अदालत ने 21 मई तक सुबोध की ईडी हिरासत मंजूर कर ली है.