बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग और विपक्षी दलों के बीच लगातार खींचतान हो रही है. इस बीच मंगलवार को चुनाव आयोग ने एआईआर प्रक्रिया तेज करते हुए देशवासियों से पांच सवाल किए हैं. इस सवालों का उद्देश्य मतदाता सूची को विश्वसनीय, शुद्ध और पारदर्शी बनाना है, जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किए जा सके.
आयोग ने भारतीयों से अपील की है कि अभियान में सहयोग करें, जिससे मतदाता सूची से अयोग्य व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें और सारे योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता लिस्ट में शामिल किया जा सके.
आयोग द्वारा पूछे गए सवालों की लिस्ट-
- मतदाता सूची की गहन जांच होनी चाहिए या फिर नहीं?
- मरे हुए लोगों के नाम हटाने चाहिए या फिर नहीं?
- जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दो और दो से अधिक बार हैं तो उनके नाम एक ही जगह होना चाहिए या फिर नहीं?
- जो लोग दूसरी जगह बस गए हैं, उनके नाम हटाने चाहिए या फिर नहीं?
- विदेशियों के नाम हटाने चाहिए या फिर नहीं?
जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा
आयोग ने कि अगर इन सवालों का जवाब आपका हां है तो चुनाव आयोग को मतादाता सूची को शुद्ध करने के कठिन काम को सफल बनाने में अपना योगदान दें.