‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बड़ी खबर, रामनाथ कोविंद बोले इस दिन होगी पहली बैठक

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कमेटी के चेयरमैन और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कहना है कि कमेटी की पहली बैठक 23 सितंबर 2023 को होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने इसकी पुष्टि की.

हाल ही में ‘एक देश एक चुनाव’ कराने को लेकर काफी चर्चा की जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो एक साथ चुनाव कराने के लिए रूपरेखा तय करेगी. कमेटी में अध्यक्ष के अलावा 7 अन्य सदस्यों में अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी शामिल होंगे.

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लेकर ये अटकले लगाई जा रही हैं कि मोदी सरकार 18 सितंबर से बुलाए गए विशेष सत्र में इससे जुड़े बिल का प्रस्ताव ला सकती है. इस बीच चुनाव को लेकर एक स्टडी की रिपोर्ट जारी हुई है, जिसके मुताबिक, देश के तीनों टायर, लोकसभा से लेकर पंचायत स्तर का चुनाव कराने पर कुल 10 लाख करोड़ खर्च आने का अनुमान है. वहीं सभी चुनाव एक साथ या एक सप्ताह के अंदर कराने पर इसके खर्च में 3 से 5 लाख करोड़ की गिरावट हो सकती है.

सार्वजनिक नीतियों के शोध-आधारित विश्लेषक एन भास्कर राव के अनुसार, केवल 2024 के लोकसभा चुनाव पर 1.20 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान हैं. राव की स्टडी में कहा गया है कि 2024 चुनाव में खर्च होने वाले कुल रुपये में चुनाव आयोग की ओर से 20 प्रतिशत खर्च बैठ सकता है. वहीं अगर सभी विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाए तो इस पर 3 लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. बता दें देश में कुल 4500 विधानसभा सीटें है.



मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला, 8 जवान और ड्राइवर शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला हुआ...

BPSC Protest: पटना ने फिर बवाल, हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार तड़के एक बार...

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, लिवर 4 टुकड़ों में बंटा-सिर पर कई हमले

छत्तीसगढ़| बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम...

Topics

More

    अनिल विज मुश्किल में, हरियाणा भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

    हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपने बयानों को...

    Related Articles