Home ताजा हलचल देश में थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में...

देश में थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 11,683 नए मामले-एक्टिव केस 66,170

0
सांकेतिक फोटो

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 11683 मामले सामने आए है. राहत की बात है कि ये आंकड़ा कल के मुकाबले 7 फीसदी कम है. सक्रिय मामलों की संख्या 66,170 पहुंच गई है. पिछले सप्ताह भर से रोजाना 10 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

गुरुवार को देश में कुल 12,591 मामले सामने आए थे और 29 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 पुरानी मौतें जोड़ी गई थीं. इसी तरह बुधवार को बीते 24 घंटों में में देशभर में 10542 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान देश में 38 मौतें हुई थीं. इसमें केरल ने 11 मौतों को शामिल किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के कारण दैनिक संक्रमण दर 4.39% पहुंच गई है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक दर 5.1 प्रतिशत पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत के करीब है. वहीं देश में अब तक 220.66 करोड़ कोरोना की खुराक दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में से एक हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version